पंजाब में बड़ी मुठभेड़, पुलिस और बदमाशों में cross firing

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 10:49 PM (IST)

मोगा (कशिश सिंघला): पंजाब के मोगा जिले से पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है, जिसमें गोलीबारी हुई। पुलिस ने यह कार्रवाई 28 जनवरी को मोगा के कोट इसा खान के पास एक एन.आर.आई. की चोरी की गई कार के मामले में की थी।इस मामले की जांच करते हुए, पुलिस को रविवार को एक गुप्त सूचना मिली थी कि मोगा क्षेत्र में एक कार घूम रही है और संदेह है कि इसमें सवार लोग अपराधी हो सकते हैं, जो किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं।

इस सूचना के आधार पर मोगा पुलिस, धर्मकोट पुलिस और कोट इसा खान पुलिस की सी.आई.ए. टीम ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने मोगा गांव के चुग्गा लिंक रोड पर कार सवार पांच युवकों को घेर लिया। पुलिस को देख कर कार सवार युवकों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, और इस दौरान दो आरोपी घायल हो गए, जबकि पुलिस ने तीन को काबू कर लिया।

घायल आरोपियों को इलाज के लिए मोगा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी पहचान विशाल निवासी हरीके, बॉबी निवासी फतेहगढ़ पंजतूर के रूप में हुई है, जबकि हरप्रीत और साहिल मौके से भागने में सफल हो गए। अपराधियों ने मौके पर पुलिस टीम पर चार गोलियां चलाईं, जबकि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर पांच गोलियां चलाईं। इन बदमाशों ने पंजाब के कुछ जिलों में वारदातों को अंजाम दिया है। मौके से एक 32 बोर पिस्टल, चोरी की की गई कार और दो तेजधार हथियार बरामद किए गए हैं। मोगा पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News