पंजाब में बड़ा Encounter! पुलिस-बदमाशों के बीच चली ताबड़तोड़ गोलियां, कांप उठा इलाका

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 03:23 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): पंजाब में एक बड़ा एनकाउंटर होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, नवांशहर में पंजाब पुलिस ने एनकाउंटर किया है। यह मुठभेड़ सोनू खत्री गैंग के दो गुर्गों के साथ हुई। बताया जा रहा है कि जब पुलिस उन्हें पकड़ने पहुंची, तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

PunjabKesari

गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाश जालंधर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। उनकी पहचान ईशविंदर उर्फ ईशू और अमन निवासी जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 29 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे ये आरोपी मंडाली गांव में किसी की हत्या करने पहुंचे थे। पुलिस जांच के दौरान पहले ही दो आरोपियों संदीप निवासी बहराम और अभय निवासी जालंधर को गिरफ्तार किया जा चुका था। उनकी पूछताछ के आधार पर ही बाकी दो आरोपियों की पहचान की गई।

PunjabKesari

सूचना मिलने के बाद आज पुलिस टीमों ने गांव खानखन्ना-मुकंदपुर इलाके में छापेमारी की। सीआईए स्टाफ और थाना बहराम पुलिस की टीमों ने जब बदमाशों को घेरा, तो दोनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों के पास दो हथियार थे और उन्होंने पुलिस पर करीब छह गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों की टांगों में गोलियां लगीं। पुलिस ने ईशविंदर उर्फ ईशू और अमन को गिरफ्तार कर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है। फिलहाल आगे की जांच जारी है और पुलिस को पूछताछ के दौरान बड़े खुलासों की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News