Punjab में Registry को लेकर मिली बड़ी सुविधा, जारी हुए सख्त आदेश
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 06:05 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_18_01_183590755registry.jpg)
पंजाब डेस्क : पंजाब में रजिस्ट्रियों को लेकर नए आदेश जारी हुए है। पंजाब के राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने आज बठिंडा के का औचक निरीक्षण किया तथा सब-रजिस्ट्रार कार्यालय, फर्द केंद्र और विभिन्न शाखाओं का दौरा कर कार्यों का निरीक्षण किया। कैबिनेट मंत्री मुंडियां ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि रजिस्ट्रेशन के समय खरीददार व विक्रेता दोनों की उपस्थिति अनिवार्य की जाए तथा सीसीटीवी कैमरे हमेशा चालू हालत में रखे जाएं।
फर्द केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने आदेश दिए कि काम करवाने वाले हर व्यक्ति को टोकन दिए जाएं तथा समय पर काम करना सुनिश्चित किया जाए तथा कोई भी इंतकाल लंबित न रहने दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यालय कार्य हेतु आने वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करने के साथ ही उनके बैठने, पेयजल आदि की उचित व्यवस्था की जाए। इस दौरान उन्होंने रजिस्ट्री शाखा का भी दौरा कर निरीक्षण किया।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि आम लोगों को पारदर्शी, समय पर और परेशानी मुक्त तरीके से सेवाएं मिलें। एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में लोगों को सभी प्रकार की बेहतर और समय पर सेवाएं मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान पाई गई छोटी-मोटी कमियों के बारे में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से बातचीत भी की तथा कहा कि उन्हें कार्यालयीन कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी तथा सरकार उन्हें समय पर सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here