ड्राइविंग टेस्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा, पूरा मामला जान उड़ जाएंगे होश

punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 10:03 AM (IST)

लुधियाना (राम): आर.टी.ए. विभाग की सतर्कता ने ड्राइविंग टेस्ट में धोखाधड़ी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। विभाग की शिकायत पर थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने एक पिता-पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी और पहचान छिपाने का मामला दर्ज किया है। यह घटना 9 अक्तूबर की सुबह सेक्टर-32, चंडीगढ़ रोड स्थित ड्राइविंग टेस्ट सेंटर की है। आर.टी.ए. दीपक ठाकुर ने बताया कि उस दिन डाटा एंट्री ऑप्रेटर धरमिंदर ने सूचना दी कि शेरपुर निवासी परमिंदर सिंह टेस्ट देने आया था। 

दस्तावेजों की जांच और फोटोग्राफी के दौरान सब कुछ सही पाया गया लेकिन जैसे ही वह कार टेस्ट के लिए पहुंचा, गार्ड ने दस्तावेजों की दोबारा जांच की और टेस्ट ट्रैक पर लगे कैमरे से ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति का चेहरा स्कैन किया गया जो टेस्ट देने वाला व्यक्ति वह नहीं था जिसकी फोटो सिस्टम में दर्ज थी। धरमिंदर ने तुरंत इसकी जानकारी अधिकारी दीपक ठाकुर को दी। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। कुछ ही समय में डिवीजन नंबर 7 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। 

पूछताछ में खुलासा हुआ कि टेस्ट देने वाला व्यक्ति प्रिंस परमिंदर सिंह का बेटा है। उसने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसके पिता की तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए वह उनकी जगह कार टेस्ट देने आया था। दीपक ठाकुर ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। थाना डिवीजन नंबर 7 के प्रभारी गगनदीप सिंह ने बताया कि आर.टी.ए. विभाग की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News