सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ी Update, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2024 - 09:04 AM (IST)

मानसा: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के चारों शूटरों और अन्य आरोपियों को शुक्रवार को मानसा कोर्ट में पेश किया गया, जिनकी पहचान गवाहों ने की। इसके लिए कोर्ट ने आरोपियों की अगली पेशी 13 सितम्बर तय की है।

बता दें कि 29 मई 2022 को मानसा के गांव जवाहरके में लॉरैंस बिश्नोई समेत करीब 27 आरोपियों के साथ सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार को शूटर कुलदीप, दीपक मुंडी, अंकित सेरसा, प्रियव्रत फौजी के अलावा तीन अन्य लोगों मनप्रीत मैनी रॉय, संदीप केकरा, केशव कुमार को मनसा कोर्ट में पेश किया गया और गवाहों से उनकी पहचान कराई गई। कोर्ट ने इस घटना के दौरान इस्तेमाल की गई पिस्तौल, गाड़ी आदि को अगली सुनवाई पर पेश करने का भी आदेश दिया है। आरोपियों की अगली पेशी 13 सितंबर को होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News