पंजाब में बड़ी घटना, नाके के दौरान ASI की फाड़ी वर्दी और फिर...

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2024 - 01:51 PM (IST)

होशियारपुर : जिले में नाके के दौरान युवकों द्वारा एएसआई द्वार हाथापाई करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, चक्क साधु नाके पर एएसआई ने 3 बाइक सवार युवकों को चेकिंग के लिए रोका तो आरोपी नाका तोड़ कर भाग निकले। जब एएसआई राकेश ने उनका पीछा किया तो आरोपियों ने एएसआई के साथ गाली-गलौज की और हाथापाई भी की। इस बीच युवकों ने एएसआई की वर्दी भी फाड़ दी और सरकारी पिस्टल छीनने की कोशिश की और जब वे इसमें सफल नहीं हुए तो तीनों वहां से भाग निकले।

सदर थाने की पुलिस ने 3 युवकों में से एक को गिरफ्तार कर लिया, जबिक 2 साथियों की तलाश जारी है। युवकों के बाइक का नंबर प्लेट (पीबी 07बी जेडी 4409) था। तीनों युवकों ने एएसआई राकेश कुमार के साथ गाली-गलौज की और उनकी पिस्तौल छीनने की कोशिश की। गिरफ्तार युवक की पहचान सुखबीर सिंह उर्फ ​​सुक्खा निवासी मटियाना के रूप में हुई है। वहीं उसके साथियों की पहचान अमरदीप बाबा और जिंदी के रूप में हुई है। होशियारपुर के एसएसपी सुरिंदर लांबा ने कहा कि कानून लागू करने वालों को नुकसान पहुंचाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ सदर थाने में विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News