पौंग डैम से छोड़ा जा रहा पानी, पंजाब के गांवों में हाई अलर्ट जारी
punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 12:26 PM (IST)

होशियारपुर/तलवाड़ा (जोशी): हिमाचल और जम्मू में बारिश के कारण तलवाड़ा पौंग डैम का जलस्तर 1390 फीट के खतरे के निशान से बढ़कर 1394 फीट हो गया है। बीबीएमबी ने फैसला किया है कि आज दोपहर 2 बजे ब्यास दरिया में 1 लाख 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। इसलिए हिमाचल और पंजाब के सभी गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सिविल प्रशासन को हर आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
दूसरी ओर भारी बारिश और डैमों से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण 7 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। इनमें पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, फिरोजपुर और फाजिल्का सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। बाढ़ के कारण अब तक 150 से ज्यादा गांव प्रभावित हो चुके हैं। हालात यह हैं कि बाढ़ के कारण कई इलाकों में 5 से 7 फीट तक पानी भरा हुआ है।
फिरोजपुर में 2000 से ज्यादा लोगों को बचाकर राहत शिविरों में पहुंचाया जा रहा है। सेना, एन.डी.आर.एफ., पुलिस और अन्य एजेंसियां राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में जमीन और पानी पर चलने वाले वाहन पहुंचाए गए हैं। इसी तरह, रणजीत सागर डैम का जलस्तर भी 527 फीट के खतरे के निशान तक पहुंच गया है। हालांकि भाखड़ा बांध का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है, फिर भी इसके 4 गेट खोल दिए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here