Breaking : पंजाब में बड़ी वारदात, कांग्रेसी नेता की गोलियां मार कर हत्या
punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 12:22 AM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब में एक कांग्रेसी नेता का कत्ल होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मोगा के गांव डाला में एक कांग्रेसी लीडर की गोलियां मार कर कत्ल कर दिया गया है।
कुछ बाइक सवार युवकों ने कांग्रेसी नेता बलजिंद्र सिंह बल्ली पर अंधाधुंध गोलियां चला दी गई हैं तथा जिस कारण उनकी मौत हो गई है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि दो बाइक सवार हमलावर उनके घऱ आए तथा बलजिंद्र पर गोलियां चला उन्हें सरेआम मौत के घाट उतार दिया गया। हमले के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस तरह से घर के अंदर घुस वारदात को अंजाम देकर मौत के घाट उतार देने से इलाके में दहशत का माहौल पनप गया है।