पंजाब में बड़ी वारदात! इकलौते बेटे को उतारा मौ\त के घाट

punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2024 - 09:33 AM (IST)

अमृतसर: जंडियाला गुरु के अंतर्गत आने वाले गांव तारागढ़ तलावां में एक दोधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह उस समय रोजाना की तरह दूध डालकर लौट रहा था। रास्ते में उसकी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया।  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

PunjabKesari

मृतक की पहचान कुलबीर सिंह निवासी गांव धाड़ के रूप में हुई है। वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। इस मौके पर गांव के लोगों ने बातचीत करते हुए बताया कि वह अपनी दुकान से अपने घर लौट रहा था तो रास्ते में कुलबीर सिंह की कार देखी जिसमें उसका शव पड़ा हुआ था और उसे गोलियां लगी हुई थीं। पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है और उनके द्वारा उचित कार्रवाई की जा रही है।

इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए थाना जंडियाला गुरु के डी.एस.पी. रविंदर पाल सिंह ने बताया कि मृतक का नाम कुलबीर सिंह है और वह धाकड़ गांव का रहने वाला है। वह दूध बेचने का काम करता है और गुरुवार शाम को वह गांव तारागढ़ तलावां के घरों में दूध डालकर घर लौट रहा था, तभी कुछ अज्ञात युवकों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह मामला पुरानी रंजिश का है।

गांव में ही उसकी रंजिश चल रही थी। मृतक के पिता के मुताबिक 10-12 साल पहले उनका गांव में किसी से झगड़ा हो गया था, जिसके चलते उन्होंने कुलविंदर सिंह को तीन गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने बताया कि कुलबीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि यह किसी एक व्यक्ति का काम नहीं है, यह कम से कम तीन या चार लोगों का काम है। वह जांच कर रहे हैं, जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News