पंजाब में चलती Train के साथ बड़ी घटना, अटकी सबकी सांसें

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 03:45 PM (IST)

फगवाड़ा : फगवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास उस समय सांसें अटक गई जब रेलवे स्टेशन से लुधियाना के लिए रवाना हुई एक मालगाड़ी के डिब्बे का हुक ढीला हो गया और डिब्बा अलग हो गया। जैसे ही मालगाड़ी खेड़ा गेट के पास पहुंची तो इंजन कुछ डिब्बों के साथ आगे बढ़ गया और एक डिब्बे का हुक ढीला हो गया, जिससे अंतिम डिब्बे पीछे छूट गए। सौभाग्य से वे फाटक के पीछे ही रुके, यदि डिब्बे फाटक के करीब आ जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

train accident

घटनास्थल पर मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी फगवाड़ा रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी और सिग्नल मिलते ही वह लुधियाना के लिए रवाना हो गई। जैसे ही ट्रेन खेड़ा फाटक पर पहुंची तो एक डिब्बे का हुक ढीला हो गया। सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी और रेलवे स्टेशन मास्टर मौके पर पहुंचे। गाड़ीकरीब 20 मिनट तक गेट के पास रुका रहा। इसके बाद गाड़ी की मरम्मत कर उसे आगे भेज दिया गया।

train incident

 हैरानी की बात यह है कि जब इस पूरे मामले के बारे में रेलवे कर्मचारियों से पूछा गया तो कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुआ जिस कारण रेलवे कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि किसी अधिकारी या कर्मचारी ने कोच का हुक लगा दिया और रेलगाड़ी की रवानगी से पहले जांच की जाती है जो इस मालगाड़ी के डिब्बे को चैक नहीं किया गया। अब देखना होगा कि रेलवे विभाग लापरवाह अधिकारी के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News