Punjab: बुजुर्ग महिला के साथ दिनदहाड़े बड़ी घटना, इलाके में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 03:03 PM (IST)

अमृतसर : शहर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जौड़ा फाटक इलाके में बुढ़ापे की पेंशन लेकर घर लौट रही एक बुजुर्ग महिला को लूट का शिकार बनाया गया। इस दौरान मोटरसाइकिल पर आए 2 लुटेरे दिनदिहाड़े रिक्शा में बैठी महिला से पैंशन छीनकर फरार हो गए। लूट की यह पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला 2 महीने बाद 3000 रुपये पेंशन लेने पहुंची थी, ताकि रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बेटियों को कुछ दे सके। लेकिन लौटते समय जब वह एक रिक्शे में बैठकर घर जा रही थी, तभी मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों ने पीछे से आकर उसका पेंशन वाला थैला झपट लिया और फरार हो गए। इस घटना के बाद बुजुर्ग महिला काफी घबरा गई, लेकिन रिक्शा चालक ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए बुजुर्ग महिला से किराया लेने से मना कर दिया। लेकिन महिला ने उसे कहा कि, बेटा तेरा हक नहीं रखना है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है। वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह अपनी बेटियों के लिए रक्षाबंधन पर तोहफा देना चाहती थी, लेकिन इससे पहले ही यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here