Amazon Company के डिलीवरी ब्वॉय के साथ दिनदहाड़े बड़ी वारदात, फैली सनसनी
punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 12:02 PM (IST)

बटाला (साहिल): डिलीवरी ब्वॉय के साथ दिनदहाड़े बड़ी वारदात सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, लुटेरे एक डिलीवरी ब्वॉय से 45 पार्सल, 19000 नकदी, एक मोबाइल व पर्स छीनकर फरार हो गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए ए.एस.आई बलदेव सिंह ने बताया कि पुलिस के पास दर्ज करवाए बयान में जसपिंदर सिंह पुत्र अनूप सिंह निवासी कोहाड़ ने लिखवाया है कि वह अमेजन इंडिगो ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कादियां में काम करता है एवं 16 अगस्त को वह अपने डिस्कवर मोटरसाइकिल नंबर (पी.बी.06टी.3463) पर सवार होकर कस्बा नौशहरा मझा सिंह, अठवाल से अपने कार्यालय जी.टी. रोड अमृतसर-गुरदासपुर, टोनी ढाबा के पास गांव दियालगढ़ से हर्शियां होते हुए कादियां लौट रहा था।
दोपहर करीब 2:30 बजे जब वह गांव हर्शियां के मोड़ से थोड़ा आगे पहुंचा तो एक बिना नंबर वाले स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर सवार 2 अज्ञात युवक, जिन्होंने अपने चेहरे ढके हुए थे, आए एवं उससे कंपनी द्वारा भेजे गए एवं ग्राहकों को दिए जाने वाले करीब 45 पार्सल एवं बैग में करीब 19,000 रुपए नकदी, एक रैडमी कंपनी का मोबाइल फोन और एक पर्स जिसमें 2200 रुपए व कुछ जरूरी दस्तावेज थे, छीनकर फरार हो गए। ए.एस.आई ने बताया कि उक्त मामले के संबंध में कार्रवाई करते हुए सदर थाने में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here