Driving Licence को लेकर बड़ी खबर, जारी हुए सख्त Order

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2024 - 03:54 PM (IST)

चंडीगढ़: ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर सख्त आदेश जारी किए गए हैं। संयुक्त स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर , पंजाब ने सभी पंजीकरण प्राधिकारियों और उप-विभागीय मजिस्ट्रेटों को निर्देश जारी किया है कि ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीकरण प्रमाण पत्र से संबंधित निःशुल्क सेवाएं होने के बावजूद आवेदक को कार्यालय में न बुलाया जाए।

PunjabKesari

कमिश्नर ने कहा कि यदि कोई कर अधिकारी आवेदक को कार्यालय में बुलाता है तो उसके खिलाफ उचित विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिम्मेदारी संबंधित कर्मचारी की होगी। यह निर्देश ऐसे समय में जारी किया गया है जब राज्य सरकार Faceless सेवाओं को बढ़ा  रही है। इसके तहत आवेदक अपने घर से ही ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News