पटियाला हिंसा को लेकर बड़ी खबर, तनावपूर्ण स्थिति को देखते लगाया कर्फ्यू

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2022 - 06:16 PM (IST)

पटियाला: पटियाला में आज 2 पक्षों के बीच हिंसक झड़प के बाद प्रशासन ने पटियाला में कर्फ्यू लगा दिया है. कर्फ्यू आज शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। ये आदेश जिला मैजिस्ट्रेट ने शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जारी किए हैं। सरकार और प्रशासन ने भी लोगों से शांति बनाए रखने और कर्फ्यू में सहयोग करने की अपील की है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी डी.जी.पी. से बातचीत करके इस मामले पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया। पंजाब में शांति और सद्भाव सर्वोपरि है।

बता दें कि सिख संगठनों तथा हिन्दू संगठनों के बीच जबर्दस्त टकराव के दौरान दोनों ओर से पथराव हुआ जिसके बाद पुलिस को उन्हें तितर-बितर करने के लिए हवाई फायर करना पड़ा। पंजाब के पटियाला में स्थिति काफी तनावपर्ण हो गई है। दरअसल, शिव सेना की तरफ से खालिस्तान मुर्दाबाद के मार्च का ऐलान किया गया था, जिसे रोकने के लिए निहंग सिख सड़कों पर उतर आए। इस को लेकर शहर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News