Big News : Canada में गिरफ्तार आतंकी अर्श डल्ला को लेकर बड़ी खबर, कोर्ट ने दी....

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 09:44 PM (IST)

पंजाब डेस्क : हाल ही में हॉल्टन में हुई शूटआउट मामले में गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला को कनाडा पुलिस ने जमानत दे दी है। जमानत के लिए अर्श डल्ला ने 30,000 कनाडाई डॉलर (18 लाख 11 हजार रुपए) जमा करवाए है, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें रिहा कर दिया है। मामले की अगली सुनवाई 24 फरवरी 2025 को होगी। बता दें कि कनाडा पुलिस ने 29 अक्टूबर को बयान जारी करते हुए बताया कि उन्होंने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। लेकिन पुलिस ने आरोपियों की पहचान उजागर नहीं की। कुछ समय बाद चर्चा शुरू हुई थी कि 2 आरोपी और कोई नहीं बल्कि अर्श डल्ला व उसका साथी था। कनाडा और भारत में डिप्लोमैटिक बातचीत बंद होने की वजह से दोनों देशों के बीच सूचनाएं साझी नहीं की गई।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 28 अक्टूबर को कनाडा के मिल्टन शहर में एक शूटआउट के दौरान अर्श डल्ला के हाथ पर गोली लगी थी। इसके चलते कनाडा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद भारत ने भी डल्ला के समर्पण को लेकर बातचीत की कोशिश चल रही थी। लेकिन भारत के कुछ करने से पहले ही डल्ला को जमानत मिल गई है। भारत में डल्ला के खिलाफ 70 से ज्यादा FIR दर्ज हैं व भारत डल्ला को आतंकी घोषित कर चुका है और संभावना जताई जा रही थी कि बहुत जल्द अर्श डल्ला को भारत लाया जा सकता है, लेकिन कनाडा सरकार द्वारा उसे जमानत दिए जाने के बाद भारत की उम्मीदें थम गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News