बड़ी खबर: लुधियाना के ये इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित, आज रात 9 बजे से लगेगा Lockdown
punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 02:42 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): कोरोना वायरस के बढ़ते मामले पंजाब में रौद्र रूप धारण कर रहे है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि पंजाब के लुधियाना के अर्बन अस्टेट-1, डुगरी और अर्बन अस्टेट-2, डुगरी, दोनों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इन इलाकों में अब अगले आदेशों तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। यह जानकारी लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर की तरफ से दी गई है। ये इलाके बढ़ते कोरोना वायरस मामलों के चलते आज रात 9 बजे से पूर्ण रूप से सील कर दिए गए है। वहीँ प्रशासन की तरफ से इलाका निवासियों से अपील की गई है कि वो कोरोना के प्रति लापरवाही न बरते और कोविड नियमों की पालना करें।
बता दें कि बीते दिन ही लुधियाना में सबसे बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ था, कल जिले 943 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे जबकि 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी। इसी के साथ ही लुधियाना में कुल केसों की संख्या 42378 हो गई है, जिनमें से 36863 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 4277 अभी भी एक्टिव हैं। अब लुधियाना में मौतों का आंकड़ा 1238 की संख्या पार कर चुका है।