बड़ी खबर: चंडीगढ़ में भी इस दिन तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू
punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 05:42 PM (IST)

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते चंडीगढ़ प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ में 25 मई तक कर्फ्यू को बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण हालात बिगड़ते जा रहे है। इस महामारी के बीच अब ब्लैक फंगस ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे में इस संकट से निपटने के लिए प्रशासन की तरफ से समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी कर रही है। आपको बता दें कि बीते दिन ही पंजाब में कर्फ्यू को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है।