पेंशनर्स से जुड़ी बहुत जरूरी खबर, अब बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाने को लेकर...

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 01:44 PM (IST)

चंडीगढ़ (मनप्रीत): पेंशनर्स से जुड़ी बहुत जरूरी खबर सामने आई है। चंडीगढ़ लोकसभा मेंबर मनीष तिवारी ने शहर के बुज़ुर्गों की पेंशन बढ़ाने को लेकर भारतीय संसद में आवाज उठाई। मनीष तिवारी ने लोकसभा स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा कि चंडीगढ़ एक केंद्र शासित प्रदेश है। 11 मार्च, 2025 को भारत सरकार ने एक जवाब दिया था, जिसके मुताबिक चंडीगढ़ में बुढ़ापा पेंशन 1000 रुपये है, जबकि पंजाब में बुढ़ापा पेंशन 2,000 रुपये और हरियाणा में 3,000 रुपये है। मनीष तिवारी ने कहा कि चंडीगढ़ में साल 2016 से पेंशन नहीं बढ़ाई गई है।

जब MP इस बारे में केंद्र सरकार से जवाब मांगते हैं, तो केंद्र जवाब देता है कि चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से इस बारे में कोई प्रपोजल नहीं भेजा गया है। जब इस बारे में चंडीगढ़ प्रशासन से बात की जाती है, तो उनका कहना है कि चंडीगढ़ प्रशासन लगातार प्रपोजल भेजता रहा है। इस बारे में मनीष तिवारी ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री से साफ सवाल पूछा कि चंडीगढ़ में बुढ़ापा पेंशन 1,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये कब की जा रही है?

इस पर केंद्रीय मंत्री ने जवाब दिया कि यह सवाल सीधे तौर पर उनसे जुड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र लगातार 60 से 79 साल के बुजुर्गों के लिए 200 रुपये और 80 साल से ज़्यादा उम्र वालों के लिए 500 रुपये जारी करता है। इस बारे में बाकी पेमेंट राज्य सरकारें खुद तय करती हैं। इसलिए, सांसद को यह सवाल चंडीगढ़ प्रशासन से पूछना चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News