लग गई मौज! पंजाब के स्कूलों को लेकर बड़ी खुशखबरी
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 03:27 PM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी): केंद्र सरकार ने पंजाब के स्कूलों की आधारभूत संरचना को आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए पी.एम. श्री स्कूल योजना के तहत पहली किस्त जारी कर दी है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के 331 स्कूलों के कायाकल्प के लिए 3125.54 लाख रुपए दिए गए हैं। पंजाब के लिए कुल 5801.79 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं, जिनका उपयोग आने वाले समय में क्रमबद्ध तरीके से होगा।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अरविंद खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसी प्रतिबद्धता के तहत यह राशि समय पर जारी की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार अक्सर केंद्र सरकार से आए फंडों की जानकारी जनता को नहीं देती और कई बार उन फंडों का उपयोग अन्य कार्यों में कर लेती है। खन्ना ने कहा कि पंजाब के स्कूली छात्रों को बेहतर शिक्षा, आधुनिक प्रयोगशालाएं और स्मार्ट क्लासरूम उपलब्ध कराना केंद्र की प्राथमिकता है। अब राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि इस राशि का सही उपयोग समयबद्ध तरीके से स्कूलों में किया जाए ताकि हजारों बच्चों को सीधा लाभ मिल सके।
अरविंद खन्ना ने बताया कि स्कूल शिक्षा महानिदेशक, पंजाब ने अपने पत्र पीएम श्री/शिव.वी/2025-26/259191 के माध्यम से पंजाब के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को सूचित किया है कि पीएम श्री योजना के तहत सिविल कार्यों की विभिन्न स्वीकृत गतिविधियों के निर्माण के लिए शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए मंजूर किए गए कुल 5801.79 लाख रुपये के फंड में से पहली किस्त के रूप में 3125.54 लाख रुपये के फंड जारी कर दिए गए हैं। खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पंजाब के प्रति पूरी तरह गंभीर हैं और केंद्र सरकार ने अपनी वचनबद्धता अनुसार समय पर ग्रांट जारी कर दी है। भाजपा के प्रधान ने कहा कि ये पंजाब सरकार की जिम्मेदारी है वह इसे पैसे को स्कूलो में समये पर सिविल कामों पर खर्च करें। इससे पंजाब के हजारों विद्यार्थियों को लाभ होगा।
क्या है पीएम श्री स्कूल योजना
पीएम श्री स्कूल योजना केंद्र सरकार की एक केंद्रीय प्रायोजित योजना है, जिसका उद्देश्य देशभर में 14,500 से अधिक मॉडल स्कूलों का विकास करना है। यह नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इसके अंतर्गत स्कूलों को स्मार्ट क्लासरूम, उन्नत प्रयोगशालाएं, डिजिटल लर्निंग संसाधन और आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। योजना का मकसद छात्रों के समग्र विकास के साथ-साथ शिक्षकों के कौशल में भी वृद्धि करना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here