e-kyc करवाने वाले राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, होश उड़ा देगा पूरा मामला
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 09:37 AM (IST)

लुधियाना (खुराना) : खाद्य एवं आपूर्ति विभाग वैस्ट इलाके से संबंधित शहजाद गांव के डिपो होल्डर द्वारा केंद्र सरकार की ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ से जुड़े राशन कार्ड धारकों की करवाई जा रही ई-के.वाई.सी. में बड़ी धोखाधड़ी करने का गंभीर मामला सामने आया है। इसमें डिपो होल्डर तीर्थ सिंह द्वारा एक सोची-समझी साजिश के तहत राशन डिपो पर फ्री गेहूं का लाभ प्राप्त करने वाले लाभपात्र परिवारों की ई-के.वाई.सी. के ग्राफ को 100 प्रतिशत दिखाने के लिए फर्जी डाटा का इस्तेमाल कर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने की साजिश रची गई है।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग वैस्ट सर्कल के कंट्रोलर सरताज सिंह चीमा ने बताया कि डिपो होल्डर द्वारा लाभ पात्र परिवारों की ई-के.वाई.सी. करने के दौरान एक ही कार्ड धारक की फिंगर प्रिंट्स व आधार कार्ड का कई बार इस्तेमाल कर योजना में बड़ा घोटाला करने की कोशिश की गई। ऐसे में जब खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पैक्टर द्वारा लाभपात्र परिवारों के ई-के.वाई.सी. और आधार कार्ड डाटा के साथ मिलान किया गया तो बड़ी हेराफेरी की संभावना दिखाई दी, क्योंकि तीर्थ सिंह के राशन डिपो पर और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के रिकॉर्ड में ई-के.वाई.सी. का डाटा कहीं भी मैच नहीं हो रहा था जिसके बाद इंस्पैक्टर द्वारा सारा मामला कंट्रोलर सरताज सिंह चीमा के ध्यान में लाया गया। डिपो होल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाने की सिफारिश की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here