जन्माष्टमी पर खूनी खेल, रणभूमि में बदला माहौल, मंजर देख बहन के उड़े होश
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 11:51 AM (IST)

लुधियाना (राम): रामनगर इलाके में जन्माष्टमी के पर्व की खुशियां उस समय दहशत में बदल गईं, जब देर रात मैदान में अचानक खूनी संघर्ष छिड़ गया। इस झगड़े ने कुछ ही मिनटों में त्योहार के माहौल को रणभूमि में बदल दिया। भीड़भाड़ के बीच गोलियां चलीं, धारदार हथियारों से वार हुए और लोहे की रॉड से पिटाई की गई। इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे खून से लथपथ हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।
पीड़ित की पहचान प्रदीप कुमार उर्फ बिल्ला निवासी रामनगर के रूप में हुई है। प्रदीप की बहन पिंकी राय ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपने पति के साथ गली नंबर 9 में जन्माष्टमी का कार्यक्रम देख रही थी, तभी खबर मिली कि उसका भाई दोस्तों के साथ पास के ग्राउंड में मौजूद है और वहां झगड़ा हो रहा है। जब वह मौके पर पहुंची तो उसके होश उड़ गए।
उसने देखा कि आरोपी मेजर, विक्की, सतीश, शिवा, दीपक पुत्र बटेश्वर सिंह उर्फ साधू, उनके साथी डेविड, हिमांशु, सिब्बू और करीब आधा दर्जन अज्ञात लोग प्रदीप और उसके दोस्तों की बेरहमी से पिटाई कर रहे थे। किसी के हाथ में दुनाली बंदूक, तो किसी के पास पिस्तौल, दातर, रॉड और डंडे थे।
शिकायत के मुताबिक, मेजर ने प्रदीप पर दुनाली से गोली चलाई लेकिन वह बाल-बाल बच गया। तभी दीपक ने पिस्तौल से फायर किया जिससे प्रदीप के होंठ के पास गंभीर चोट लगी। इसके बाद विक्की ने दातर से उसके सिर पर वार किया और सतीश ने दातर से उसकी बांह पर हमला किया। बाकी आरोपियों ने लोहे की रॉड और डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। घटना स्थल पर मौजूद पब्लिक शोर सुनकर इकट्ठा होने लगी। भीड़ देखकर आरोपी अपने-अपने हथियार लहराते हुए जान से मारने की धमकियां देते हुए मौके से फरार हो गए। प्रदीप को स्थानीय लोगों ने ऑटो की मदद से फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
पुलिस ने पीड़ित की बहन के बयान पर मेजर, दीपक, विक्की, सतीश, शिवा पुत्र बटेश्वर सिंह उर्फ साधू, सिब्बू निवासी राधा विहार कॉलोनी, डेविड, हिमांशु और 4-5 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या की कोशिश, मारपीट, धमकी और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। थाना जमालपुर पुलिस की एस.एच.ओ. बलविंदर कौर ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here