Ludhiana में Petrol Pump जाने से डर रहे लोग! मामला होश उड़ा देगा

punjabkesari.in Saturday, Aug 09, 2025 - 04:10 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): महानगरी के चीमा चौक नजदीक पड़ते इंडियन ऑयल कंपनी से संबंधित पेट्रोल पंप पर शुक्रवार की देर रात को तीन लुटेरों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने की नाकाम कोशिश की गई इस दौरान लुटेरों ने पेट्रोल पंप पर जमकर तोड़फोड़ की लेकिन गनीमत रही की पंप पर तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा जवाबी कार्रवाई करने पर लुटेरे भाग खड़े हुए l

पेट्रोल पंप के मालिक कुलवंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पेट्रोल पंप लुटेरों द्वारा पिछले चार महीना में तीसरी बार लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई है l जिसमें कुछ महीने पहले लूटेरा द्वारा किए गए हमले से पेट्रोल पंप का कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया इस दौरान कर्मचारियों ने एक लुटेरे को पड़कर उसकी खूब पिटाई की जिसके कारण लुटेरे की मौत हो गई और पुलिस द्वारा पेट्रोल पंप के कर्मचारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया l उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर रात 12 के करीब लुटेरों द्वारा पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारियों से कैश लूटने के लिए जमकर हुड़दंग मचाया गया ईंट पत्थर मारकर पेट्रोल पंप पर बने ऑफिस के शीशे तोड़ दिए गए कुलवंत सिंह के मुताबिक रात के समय दफ्तर में कैश पड़ा रहता है जिसके कारण लुटेरों द्वारा बार-बार लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है l

उन्होंने पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ गंभीर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि रात के समय शहर की मुख्य सड़कों पर पुलिस की पेट्रोलिंग नहीं होने के कारण लुटेरे और चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं जिसके कारण व्यापारियों और आम जन की सुरक्षा राम भरोसे टिकी हुई है उन्होंने दावा किया कि मामले की शिकायत करने पर उल्टा थाना पुलिस उनको ही लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश करने वाले किसी संदिग्ध पर शक होने के बारे मे पूछ रही है जो कि काफी हैरानी जनक है उन्हें कहा लुटेरों के बारे में अगर हमें मालूम हो तो हम खुद ही लुटेरों को पकड़ लें l  लुधियाना पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा से व्यापारी वर्ग और शहर वासियों सुरक्षा के लिए के लिए पुख्ता कदम उठाने की अपील की है ताकि व्यापारी बिना किसी खौफ के अपना कारोबार चला सके l


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News