FB और Instagram से Shopping करने वाले जरा ध्यान दें.. होश उड़ा देगी खबर

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 10:36 AM (IST)

लुधियाना (खुराना): फेसबुक ,इंस्टाग्राम एवं सोशल मीडिया के अन्य कोई प्लेट फर्मों पर खरीदारों को भ्रमित करने के लिए कई तरह के आकर्षित प्रोडक्ट्स मार्केट से काफी कीमत पर दिखा विभिन्न कंपनियो के द्वारा उपभोक्ताओं के साथ रोजाना बड़े स्कैम किया जा रहे हैं l

ऐसा ही एक घोटाला डाबा इलाके में सामने आया है जहां पर खरीदार द्वारा ऑनलाइन साइट पर कैमरे का आर्डर करने के बाद डिलीवरी मिलने पर जब पैकिंग खोली गई तो उसमें से पानी की शीशी निकाली है l इस दौरान मौके पर इकट्ठे हुए लोगों ने डिलीवरी मैन को काबू कर लिया जबकि डिलीवरी ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि वह तो सिर्फ कंपनी द्वारा भेजे गए ऑर्डर को डोर टू डोर डिलीवरी करने का काम करता है l

इस दौरान मौके पर पहुंचे समाजसेवी संदीप शुक्ला ने मामले की शिकायत साइबर सेल को करने और संबंधित कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है जो कि सत्यम चला कर आम जनता के खून पसीने की कमाई हड़प रहे हैं l


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News