Canada पहुंचते ही पत्नी को कर दिया Block, हिला कर रख देगा पूरा मामला
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 06:36 PM (IST)
लुधियाना : कनाडे पहुंचे पति का हैरानीजनक कारनामा सामने आया है। मामला लुधियाना के मुल्लांपुरा दाखा है। पीड़ित महिला का कहना है कि उसके पति ने कनाडा पहुंचने के बाद उसे ब्लॉक कर दिया। वहीं इस दौरान ससुराल वालों द्वारा भी उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया। पीड़ित युवती की पहचान पूनम रानी के रूप में हुई है, जिसने ससुराल वालों और पति से परेशान होकर पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज करवाई।
पीड़ित युवती ने थाना दाखा की पुलिस को बताया कि उसकी शादी पिछले साल 2024 की 27 फरवरी को जसकीरत सिंह से हुई। उसका पति जसकीरत सिंह कनाडा जाना चाहता था। इसके लिए मायके परिवारे से 10 लाख रुपए की मांग भी की। लेकिन मायके परिवार वालों कहा कि कनाडा स्टडी वीजा पर जाने के बाद अगर वह उसकी पत्नी को स्पाउस वीजा पर लेकर जाएगा तो वह 10 लाख रुपए देंगे। लेकिन युवती के पति ने कहा कि कनाडा पहुंचने के बाद वह उसे बुला लेगा। जब पति जसकीरत कनाडा पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी से सारे सम्पर्क तोड़ दिए और उसे ब्लॉक कर दिया।
युवती ने आरोप लगाए कि इसके बाद सासा रंजीत कौर और जतिंदरपाल सिंह और पति के चाचा बलजीत सिंह व चाची राजवंत कौर ने उसके साथ मारपीट की और जातिगत शब्द बोले। यही नहीं उसे घर से भी निकाल दिया गया। इस मामले को सुलझाने के लिए पंचायत की गई। लेकिन अभी तक न तो उनके पैसे वापस किए गए और न ही कोई फैसला किया गया है। थाना दाखा की पुलिस ने युवती की शिकायत पर पति, सास-ससुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि, चाचा-चाची पर ल गे आरोप अगर जांच दौरान सही पाए जाते हैं तो उन पर मामला शामिल किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

