श्मशान घाट में अस्थियां लेने गए परिवार के उड़े होश, पूरी घटना जान नही होगा यकीन

punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 07:00 PM (IST)

माछीवाड़ा साहिब (टक्कर): श्मशान घाट से एक बड़ी घटना सामने आई है। माछीवाड़ा के श्मशान घाट में किसी अनजान व्यक्ति ने कई तरह की नशीली दवाएं रख दीं और क्या ये दवाएं किसी तांत्रिक के कहने पर रखी गईं या इसके पीछे कोई और वजह थी, यह अभी भी एक सवाल है। शुक्रवार सुबह जब माछीवाड़ा इलाके के समाजसेवी कामरेड जगदीश राय बॉबी अपने दोस्त की एक बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार के बाद उनकी अस्थियां श्मशान घाट से लेने गए, तो उन्होंने बगल वाले श्मशान घाट को देखा तो वहां आए सभी लोग हैरान रह गए। अंतिम संस्कार के बाद परिवार ने इसी श्मशान घाट से अस्थियां एकत्र करके परिवार के पास ले गए थे और वहां एक सफेद चादर बिछा दी थी। इस सफेद चादर के चारों ओर किसी ने शराब, कोल्ड ड्रिंक्स, अफीम, चूरापोस्त, बीड़ी, माचिस के साथ-साथ खाने-पीने की चीजों व फल भी रखे थे।

कामरेड जगदीश राय बॉबी ने कहा कि यह बहुत हैरानी की बात है कि लोग अंधविश्वास में फंसकर ऐसे कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि जिस व्यक्ति के पास ये ड्रग्स हैं, उसके परिवार का कोई सदस्य ज़रूर ड्रग एडिक्ट होगा और उसकी मौत के बाद किसी तांत्रिक की सलाह पर उन्होंने चिता के पास ये ड्रग्स रखकर उसकी भटकती आत्मा को शांति देने की कोशिश की है। कॉमरेड बॉबी ने कहा कि ऐसे पाखंड और अंधविश्वास में फंसने के बजाय, अगर हमने अपने बच्चों और परिवार के दूसरे सदस्यों को पहले ही ड्रग्स से दूर रखा होता, तो आज हमें ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News