घर में रखी नौकरानी का हैरानीजनक कारनामा, चक्करों में डाला परिवार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 06:39 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : घरों में नौकरानी रखना भी अब खतरे से खाली नहीं है। फेस 2 दुगरी के ग्लाडा हाईटस में एक घरेलू नौकरानी अलमारी के लॉकर से सोने के आभूषण लेकर फरार हो गई। पता चलने पर घर के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। थाना दगरी की पुलिस ने जांच के बाद ग्लाडा हाईट्स फेस 2 दुगरी की रहने वाली मनमीत कौर के बयान पर भगत सिंह नगर धांधरा रोड़ दुगरी की रहने वाली सुमन पत्नी हरी ओम के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

पुलिस को दिए बयान में मनमती कौर ने बताया कि उन्होंने उक्त महिला को साल सितम्बर 2021 में अपनी देखभाल करने के लिए घर में रखा था। 24 नवम्बर 2023 को जब वह अपने कमरे में बैठी थी तो उक्त महिला ने उसको कमरे को बाहर से कुंडी लगा दी और साथ वाले कमरे की अलमारी के लॉकर में रखी दो सोने की अगूंठिया, दो चूड़ियां, सोने की चैन व अन्य सामान चोरी कर लिया। गौर है कि पुलिस ने लंबी चली जांच के बाद ही आरेापी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है ।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News