बदमाशों ने इलाज के बहाने पूरे परिवार को किया बेहोश, और फिर...

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 10:09 AM (IST)

लुधियाना (राम): शहर के मोती नगर इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां 2 अज्ञात बदमाशों ने इलाज का झांसा देकर एक परिवार को बेहोश कर लाखों के सोने-चांदी के गहने पार कर लिए। यह घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है, जब घर पर मौजूद परिवार को बदमाशों ने सुनियोजित तरीके से अपना शिकार बनाया।

शिकायतकर्त्ता जगदीश शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी और सास के साथ घर पर मौजूद थे। 2 युवक स्कूटी पर आए और बोले कि वे उनकी सास राज रानी का इलाज करने पहुंचे हैं। बातचीत में उलझाकर दोनों ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पूरे परिवार को सुस्ती की हालत में पहुंचा दिया। जैसे ही सब बेहोश से हो गए।

परिवार के होश आने पर उन्हें गहनों के गायब होने का पता चला। चोरी हुए सामान में 8 ग्राम की सोने की अंगूठी, 8 ग्राम के सोने के टॉप्स, लगभग 4 तोले वजन की 2 सोने की चूड़ियां और सास के कानों से गायब करीब 7 ग्राम के सोने के 2 झुमके शामिल हैं। थाना मोती नगर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की मदद से दोनों लुटेरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash