Punjab : बहाल किए गए सस्पैंड चल रहे यह SSP, क्या है असली कहानी? जानें
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 08:16 PM (IST)
लुधियाना : लुधियाना उपचुनाव के दौरान कांग्रेसी नेता भारत भूषण आशु को सम्मन जारी करने वाले विजीलैंस एस.एस.पी. को बहाल किए जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि लुधियाना उपचुनाव के दौरान सस्पैंड चल रहे विजीलैंस एस.एस.पी. जगतप्रीत सिंह को फिर से बहाल कर दिया गया है।
जिक्रयोग्य है कि एसएसपी विजिलेंस जगतप्रीत सिंह की ओर से बिना किसी जानकारी के भारत भूषण आशु समन भेजे गए थे। विजिलेंस की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु को एक पुराने मामले में समन जारी किए गए थे। जिसके बाद यह नोटिस राजनीतिक मुद्दा बन गया तथा मामला तूल पकड़ते देख गृह विभाग ने विजिलेंस के एसएसपी को निलंबित कर दिया था।
पंजाब सरकार ने यह कार्रवाई एसएसपी द्वारा नोटिस जारी करने के 24 घंटे के भीतर की। सरकार को यह डर था कि चुनाव में इस प्रकार के नोटिस जारी करने से आशु को सहानुभूति मिल सकती है क्योंकि आशु ने अपने चुनाव अभियान में विजिलेंस के हाथों प्रताड़ित किए जाने को प्रमुख हथियार बनाया हुआ है।

