Punjab : निजी अस्पतालों में मनमानी! डेंगू के इलाज के नाम पर हो रही लूट
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 11:09 PM (IST)
लुधियाना (सहगल) : महानगर में डेंगू का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। पिछले सप्ताह जहां बड़े अस्पतालों में गिने चुने मरीज सामने आ रहे थे, अब एका एक उनकी गिनती बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग ने आज डेंगू के 444 मरीजों की पुष्टि की है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार विभिन्न अस्पतालों में डेंगू के 31 मरीज दाखिल है, जबकि स्थिति इसके विपरीत बताई जा रही है। आज दयानंद अस्पताल में ही 25 के करीब मरीज भर्ती हुए बताए जाते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों पर डेंगू के मामलों को सार्वजनिक करने पर रोक लगाई हुई है और इसके एवज में अस्पतालों को मनमाने दाम वसूलने के लिए छूट दी गई है, जिसके चलते निजी व कॉर्पोरेट अस्पतालों में डेंगू के मरीजों से टेस्टों और उपचार के अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं।
शिकायत के कई दिनों बाद भी नहीं पहुंच रही स्वास्थ्य विभाग की टीम
शहर में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा डेंगू के लारवा की जांच और उन्मूलन के कई दावे किए जा रहे हैं परंतु ऐसा भी देखने में आए हैं की शिकायतों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम कई दिन तक प्रभावित इलाकों में पहुंचने में विफल रहती हैं। ऐसे में यह आशंका पैदा होती है कि स्वास्थ्य विभाग जितनी मैनपॉवर के दावे करता है, वह उसके पास है ही नहीं। ऐसे ही एक शिकायत अमन पार्क चुहडपुर रोड से स्वास्थ्य विभाग के पास तीन दिन पहले पहुंची है। लेकिन अभी तक डेंगू के लारवा की जांच के लिए वहां कोई नहीं पहुंचा जबकि इलाका निवासियों का कहना है कि उक्त इलाके में डेंगू के संदिग्ध मरीजों की मौत हो चुकी है।
अस्पताल नहीं कर रहे स्वास्थ्य विभाग की परवाह
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बावजूद कि डेंगू के हर मामले की उन्हें सूचना दी जाए ।अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों पर ध्यान देने की बजाय उसकी अवहेलना कर रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग को डेंगू के मामलों की रिपोर्ट नहीं भेज रहे हैं। यह भी एक कारण है कि स्वास्थ्य विभाग के पास पूरी सूचना नहीं पहुंच रही परंतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा जितने मरीजों की सूची उसके पास पहुंचती है, उसमें से कांट छांट करके अधिकतर मरीजों को संदिग्ध मरीजों की सूची में डाल दिया जाता है।
कितने अस्पतालों से आ रही है रिपोर्ट, करें सार्वजनिक
शहर के सामाजिक संगठनों और नागरिकों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को जिन अस्पतालों से डेंगू के मामलों की रिपोर्ट आ रही है, उनके नाम सार्वजनिक करें ताकि लोगों को पता चले कि कौन से अस्पताल डेंगू के बारे में रिपोर्ट नहीं कर रहे।

