Punjab : कृषि अफसर पर किसान ने किया हमला, उतारी पगड़ी, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 07:48 PM (IST)
लुधियाना : लुधियाना जिले के जगराओं उपमंडल के थाना सुधार अधीन पड़ते गांव बोपाराय कलां में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ पराली जलाने की जांच करने गए एक कृषि अधिकारी पर एक किसान ने हमला कर दिया। आरोपी किसान ने न केवल अधिकारी के साथ हाथापाई की, बल्कि उनकी पगड़ी उतार दी और चेहरे पर गर्म चाय फेंक दी। यह घटना पराली जलाने के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान हुई, जिसने विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मचा दिया है।
सूचना के अनुसार, पीड़ित अधिकारी की पहचान अमनदीप सिंह, निवासी मुल्लांपुर दाखा (जिला लुधियाना) के रूप में हुई है। वे इस समय खेतीबाड़ी विभाग, ब्लॉक जगराओं में कृषि विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं। पिछले कुछ दिनों से वह सरकार की तरफ से पराली जलाने पर नियंत्रण के लिए गठित विशेष टीम का हिस्सा हैं और इसी सिलसिले में गांव-गांव जाकर खेतों की जांच कर रहे थे।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिसकर्मी सुखदेव सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर अमनदीप सिंह अपने सहयोगियों के साथ गांव बोपाराय कलां में पराली जलाने की शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचे थे। जब उन्होंने वहां पहुंचकर किसानों से बातचीत शुरू की और फोटो खींचने लगे, तो एक किसान अमरजीत सिंह निवासी उसी गांव ने आपा खो दिया। आरोपी किसान ने पहले अधिकारी के साथ बहस की और फिर अचानक हाथापाई शुरू कर दी। इसी दौरान उसने अमनदीप सिंह की पगड़ी उतार दी और उनके चेहरे पर गर्म चाय फेंक दी, जिससे अधिकारी का चेहरा झुलस गया और वे घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
पीड़ित अधिकारी ने तुरंत घटना की सूचना थाना सुधार पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अमनदीप सिंह के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी किसान अमरजीत सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 132, 221, 285, 115(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

