लुधियाना से बड़ी खबर : देर रात बाइक और कार की भीषण टक्कर, वाहनों के उड़े परखच्चे

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 01:08 AM (IST)

लुधियाना : लुधियाना में देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। यह दर्दनाक हादसा मोती नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमालपुर चौक के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और आसपास मौजूद लोग कुछ पल के लिए सहम गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा देर रात हुआ, जब बाइक सवार युवक जमालपुर की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रही कार ने अचानक मुड़ते हुए उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार दूर जा गिरा और कार सड़क किनारे जाकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया और वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा घटना को लेकर छानबीन जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News