बहबल कलां गोलीकांड मामले में बड़ी खबर, High Court ने सुनाया ये फैसला

punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 03:08 PM (IST)

पंजाब डेस्क : बहबल कला गोलीकांड मामले में बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने इस केस को चंडीगढ़ कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया है जबकि पहले मामला फरीदकोट कोर्ट में चल रहा था।

इस मामले में आरोपी पूर्व पुलिस अधिकारी चरणजीत शर्मा का केस अब चंडीगढ़ कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है। पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। चरणजीत शर्मा ने मांग की थी कि उनके खिलाफ दर्ज मामलों को पंजाब से बाहर स्थानांतरित किया जाए, जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।

बता दें कि बहबल कलां बेअदबी मामले के बाद सिख संगत और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी, जिसमें पुलिस की ओर से गोलियां चलाई गईं। इस मामले में चरणजीत शर्मा समेत कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News