पंजाब से बड़ी खबर, मरीज  के चलते Operation के बीच Hospital की बत्ती गुल...

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 04:56 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के  पटियाला से  बड़ी  खबर  सामने आ रही है।  दरअसल, यहां के राजिंदरा अस्पताल में  बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां मरीज के ऑपरेशन के दौरान  बिजली बंद हो गई। यह सारी घटना डॉक्टर ने खुद वीडियो बनाकर बयां की है।

डॉक्टर के  अनुसार कैंसर के मरीज का ऑपरेशन चल  रहा था, जिसे डॉक्टरों द्वारा बड़ी  मशक्कत से पूरा किया गया। डॉक्टर का कहना था कि वैंटिलेटर  भी  बंद हो गया था, 15 मिनट  तक  पूरा स्टाफ ऐसे ही खड़ा है, सब कुछ  बंद है, मरीज की सर्जरी चल रही है, अगर  मरीज को कुछ हो  जाता है तो इसका जिम्मेवार कौन डॉक्टर या कोई और..?

बता दें कि इससे पहले भी बिजली भी बंद होने का मामला आया था, जहां गायनी वार्ड में डॉक्टरों ने मोबाइल टॉर्च की मदद से एक डिलीवरी करवाई थी। उस दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए जहां चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा ने मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं, वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने खुद अधिकारियों के साथ मीटिंग करके इस समस्या के स्थाई हल पर चर्चा की थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News