जालंधर में शराब ठेकों की नीलामी को लेकर बड़ी खबर, चुनाव आयोग ने दिया यह आदेश

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2024 - 08:39 PM (IST)

जालंधर : शहर में शराब का कारोबार करने वाले ठेकेदारों के लिए अहम खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जालंधर में कल होने जा रही शराब ठेकों की नीलामी पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर उक्त फैसला लिया है। वहीं चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद संभावना जताई जा रही है कि अगले तीन महीनों तक पुराने शराब ठेके ही चलते रहेंगे। 

यह भी पढ़ें- Breaking: जालंधर को मिला नया DC, जानें किस अधिकारी को दी गई जिम्मेदारी
बता दें कि 31 मार्च को शराब के पुराने ठेके रद्द कर दिए जाते हैं और नए ठेकों की नीलामी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाती है। इसी के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए नई एक्साइज पॉलिसी के तहत विभाग ने पर्ची सिस्टम के जरिए ठेकों के ड्रा निकालने का फैसला लिया था और यह ड्रा रैडक्रास भवन में निकाले जाने थे। लेकिन इस सबके बीच खबर आ रही है कि चुनाव आयोग ने फिलहाल जालंधर में होने वाली शराब ठेकों की इस नीलामी पर रोक लगा दी है तथा आने वाले दिनों में पूरे पंजाब में शराब ठेकों की नीलामी पर रोक लग सकती है। 

यह भी पढ़ें-GLADA Ludhiana  का अब तक का सबसे बड़ा Action, मचा हड़कंप


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News