जालंधर के नीटू शटरांवाला एक बार फिर चर्चा में, कर दिया यह बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2024 - 09:24 PM (IST)

जालंधर : देश में लोकसभा चुनाव का माहौल तेज है और इस सबके बीच जालंधर के रहने वाले लोकसभा उम्मीदवार नीटू शटरांवाला एक बार फिर चर्चा में है। बताया जा रहा है कि नीटू शटरांवाला ने इस बार वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि नीटू शटरांवाला इससे पहले कई बार चुनाव लड़ चुके हैं तथा बार-बार हारने के बावजूद वह अकसर चुनावी मैदान में उतरने के शौकीन हैं। 

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते नीटू शटरांवाला ने कहा कि लोगों का उन्हें भरपूर समर्थन है और वह कभी इस बार के चुनाव नहीं हारेंगे। नीटू शटरांवाला जोकि अकसर अपनी हास्यस्पद छवि को लेकर चर्चाओं में रहते हैं, ने इस बार सीधे-सीधे पी.एम. मोदी से टक्कर लेने का ऐलान कर दिया है। नीटू का कहना है कि इस बार पंजाब में 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने जा रहे हैं और खुद वाराणासी से पी.एम. मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उनके उम्मीदवारों को भरपूर समर्थन मिलने वाला है। नीटू ने कहा कि लोग एक बार हमें वोट देकर जिताकर देखें, फिर हम बताएंगे कि राज कैसे चलता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News