Punjab: बिक्रम मजीठिया की जमानत को लेकर बड़ी खबर, पढ़ें...
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 05:09 PM (IST)
पंजाब डेस्क : आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है।अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम मजीठिया की जमानत याचिका पर आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।
मिली जानकारी के अनुसार सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मजीठिया की जमानत पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। गौरतलब है कि बिक्रम मजीठिया पहले से आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस की जांच के दायरे में हैं। जांच एजेंसी के अनुसार, मजीठिया ने लगभग 700 करोड़ रुपये की संपत्ति कथित तौर पर खड़ी की, जो कथित तौर पर 2013 के ड्रग नेटवर्क की कमाई को वैध दिखाकर बनाई गई थी।
वहीं आपको बता दें कि, विशेष अदालत ने मजीठिया के साले गजपत सिंह ग्रेवाल की गिरफ्तारी के आदेश जारी किए हैं। यह कार्रवाई विजिलेंस ब्यूरो द्वारा दी गई रिपोर्ट और अदालत में दायर आवेदन के आधार पर की गई। विजिलेंस के मुताबिक जांच के दौरान ग्रेवाल की भूमिका संदिग्ध पाई गई और बाद में उनका नाम एफआईआर में जोड़ा गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

