CBSE में 10वीं व 12वीं कक्षा के सिलेबस और परीक्षा पैट्रन में बदलाव को लेकर बड़ी खबर

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 09:11 PM (IST)

पंजाब डैस्क : सी.बी.एस.ई. ने 10वीं व 12वीं कक्षा के सिलेबस और परीक्षा पैट्रन में हुए बदलाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी अनुसार सी.बी.एस.ई. ने 10वीं व 12वीं कक्षा के सिलेबस और परीक्षा पैट्रन में हुए बदलाव की खबर को खारिज कर दिया है। भोपाल के क्षेत्रीय अधिकारी की तरफ से पत्र जारी कर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने साल 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 10वीं और 12वीं के सिलेबस में 15% की कटौती करने और कुछ विषयों में ओपन बुक परीक्षाएं कराने की खबरों को सख्ती से खारिज कर दिया है। 

सीबीएसई ने कहा है कि इस तरह का कोई भी फैसला नहीं लिया गया है और न ही इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी की गई है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सिलेबस और परीक्षा पैटर्न में कोई भी बदलाव केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और सर्कुलरों के माध्यम से ही किया जाएगा। बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी अफवाहों से सावधान रहें और सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में किसी भी अपडेट के लिए केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News