Ranjit Singh Dhadrianwala केस को लेकर बड़ी खबर, कोर्ट ने दिया यह फैसला
punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 05:46 PM (IST)
पंजाब डैस्क : रंजीत सिंह ढडरियां वाला मामले में हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट की तरफ से पटीशन का निपटारा कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि 12 साल पुराने केस में एफ.आई.आर. की मांग को जो पटीशन दायर की गई थी, उसका हाईकोर्ट ने निपटारा कर दिया है। दरअसल शिकायकर्ता द्वारा एफ.आई.आर. की मांग को लेकर जो कोर्ट में पटीशन दायर की गई थी, उस पर आज कोर्ट ने फैसला दिया है। कोर्ट ने देखा कि उक्त केस संबंधी पुलिस द्वारा एफ.आई.आर. दर्ज कर ली गई गई है और पुलिस की जांच चल रही है तो कोर्ट ने एफ.आई.आर. की मांग को लेकर जो पटीशन दर्ज की गई थी, उसका निपटारा कर दिया है।
बता दें कि ढडरियां वाला के खिलाफ मर्डर व रेप का मामला दर्ज किया गया है, जोकि 10 दिसंबर को पटियाला के पसियाना थाने में दर्ज हुआ है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस जांच चल रही है और पुलिस की जांच के बाद फिर इस केस की सुनवाई कोर्ट में होगी, जिसका फैसला आना अभी लंबित है। फिलहाल कोर्ट ने एफ.आई.आर. की मांग को लेकर दर्ज पटीशन का निपटारा किया है।