पंजाब में फसलों से जुड़ी बड़ी खबर, जारी हुए सख्त  Order

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 01:59 PM (IST)

मोहाली: पंजाब के कई जिलों में गेहूं की फसल पर गुलाबी सुंडी का हमला देखने को मिला है। इन खबरों के मद्देनजर कृषि विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। कृषि एवं किसान भलाई विभाग, पंजाब के निदेशक, जसवन्त सिंह के निर्देशानुसार, संयुक्त निदेशक कृषि और उप निदेशक कृषि की उपस्थिति में, पंजाब के सभी मुख्य कृषि अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। इस सुंडी का हमला मानसा, पटियाला, संगरूर, बठिंडा, बरनाला, होशियारपुर, नवांशहर और फरीदकोट जिलों में देखा गया है।

इस हमले को नियंत्रित करने की योजना के तहत कृषि निदेशक ने सभी मुख्य कृषि अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि वे और उनके अधीनस्थ कर्मचारी लगातार खेतों का दौरा करें और जहां भी सुंडी का हमला दिखे, वहां पी.ए.यू. की सिफारिशों के अनुसार कीटनाशकों की सप्रे अपनी देख-रेख के अधीन पहल के आधार पर करवाई जाएं। वहीं किसानों से अपील की गई है कि इस हमले के कारण उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। 


किसानों से यह भी अपील की गई है कि वे किसी भी कृषि कीटनाशक या दवा का छिड़काव अपनी मर्जी से या कीटनाशक विक्रेता के अनुसार नहीं, बल्कि अपने क्षेत्र के कृषि विशेषज्ञ की सलाह के अनुसार करें। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग के फील्ड कार्यालयों और किसान कॉल सेंटर पंजाब के टोल फ्री नंबर 1800-180-1551 पर मुफ्त कृषि सलाह ली जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News