पंजाब में किसानों से जुड़ी बड़ी खबर, प्रोजेक्ट को लेकर तैयारी शुरू

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2024 - 01:51 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के 37 ब्लॉकों में 20 हजार नए सोलर पंप लगाए जाएंगे। इसे लेकर पंजाब एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (पेडा) ने प्रोजेक्ट की तैयारी शुरू कर दी है। जिन इलाकों में इन्हें लगाने की योजना है, वहां पानी की कमी को देखते हुए सर्वे किया जा चुका है। ये पंप किसानों को उन्हीं ब्लॉकों में लगाने के लिए दिए जाएंगे, जहां भूजल स्तर ठीक है।

PunjabKesari

जो किसान लंबे समय से डीजल या मोटर चालित पंपों का उपयोग करके खेतीबाड़ी कर रहे हैं, पेडा उन्हें सौर ऊर्जा चालित पंपों में स्थानांतरित करना चाहता है। पेडा के अतिरिक्त निदेशक राजेश बंसल ने कहा कि सरकार पी. एम. कुसुम योजना के तहत किसानों को इन सोलर पंपों के लिए सब्सिडी भी प्रदान करती है।

सब्सिडी के तौर पर सोलर पंप लगाने की कुल जितना खर्चा आता है उसका 30 फीसदी केंद्र, 30 फीसदी राज्य सरकार और 40 फीसदी किसानों को वहन करना होता है, यानी योजना के अंतगर्त 60 फीसदी तक सब्सिडी किसानों को दी जाती है। पेडा 37 ब्लॉकों में 20 हजार सोलर पंप लगाएगा। इन 37 ब्लॉकों में भूजल स्तर ठीक है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News