पंजाब के थानों पर ग्रेनेड हमलों से जुड़ी बड़ी खबर, NIA ने मास्टरमाइंड को लेकर किया ये ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 02:01 PM (IST)

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ की एक कोठी व पंजाब के पुलिस स्टेशनों पर हुए ग्रेनेड हमलों के मास्टरमाइंड हैप्पी पासिया पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन.आई.ए.) ने 5 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया है। हैप्पी पासिया इस समय विदेश में छिपा हुआ है।  हैप्पी पासिया के बारे में जानकारी ई-मेल या व्हाट्सएप के जरिए भी दी जा सकती है। इसके लिए एन.आई.ए. ने नंबर भी जारी किये गये हैं

उल्लेखनीय है कि पंजाब के विभिन्न पुलिस स्टेशनों पर ग्रेनेड फेंकने की जिम्मेदारी हैप्पी पासिया ने ली थी। इसके अलावा चंडीगढ़ में एक घर पर हुए हैंड ग्रेनेड हमले के मामले में भी एन.आई.ए. ने आतंकी हैप्पी पासिया के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इस संबंध में चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। इस अर्जी पर 9 जनवरी को फैसला लिया जाएगा।

इसी तरह पिछले साल 11 सितंबर को सेक्टर-10 स्थित एक घर पर ग्रेनेड हमला हुआ था। यहां रोहन और विशाल मसीह नामक युवक हैंड ग्रेनेड फैंककर भाग निकले। अमेरिका स्थित आतंकवादी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया ने इंटरनेट के माध्यम से उक्त हमले की जिम्मेदारी ली। उसने उक्त हमले के अपराधियों को हथियार मुहैया कराये थे। अब एन.आई.ए. द्वारा हैप्पी पसिया की गिरफ्तारी के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News