बड़ी खबर: दो बसों की टक्कर में घायलों का हाल-चाल पूछने अस्पताल पहुंचे सोनू सूद

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 01:33 PM (IST)

मोगा: आज सुबह मोगा के लोहारा चौक में दो बसों की हुई आपसी टक्कर में दर्जनों लोग घायल हो गए। इतना ही नहीं मिली जानकारी के अनुसार अभी तक कई लोगों की इस दर्दनाक हादसे में मौत भी हो गई है। ऐसे में इस खौफनाक हादसे में गंभीर घायलों का हालचाल पूछने बॉलीवुड स्टार सोनू सूद अपनी बहन मालविका सूद और बहनोई गौतम सच्चर के साथ सिविल अस्पताल पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने घायलों का हाल जाना और घायलों को हर तरह की संभव सहायता देने की बात कही।

PunjabKesari

गौरतलब है कि आज सुबह मोगा अमृतसर मुख्यमार्ग के पास 2 बसों की आमने सामने हुई ज़बरदस्त टक्कर के कारण दर्दनाक हादसा हो गया। गांव लोहारा के नज़दीक आमने सामने टक्कर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुई बस में से एक बस नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी समागम के लिए जा रही थी, जिसमें कई लोग सवार हैं। प्राईवेट बस सरकारी बस को तेज़ रफ़्तार के साथ ओवरटेक कर रही थी, जिसने सरकारी बस को टक्कर मार दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News

Recommended News