Big News : Bikram Majithia को फिर से समन जारी, SIT ने किया तलब

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 08:37 PM (IST)

पंजाब डैस्क : इस समय की एक बड़ी खबर अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को लेकर आ रही है। बताया जा रहा है कि बहु करोड़ी ड्रग रैकेट मामले में मजीठिया को पुलिस ने एक बार फिर से तलब किया है, जिसके चलते आने वाले दिनों में बिक्रम मजीठिया की फिर से मुश्किलें बढ़ सकती हैं तथा उनसे पूछताछ की जा सकती है। 

जानकारी अनुसार एक लैटर जारी कर पुलिस ने मजीठिया को तलब किया है तथा उन्हें 17 मार्च को पुलिस के समक्ष पेश होने को कहा है। बता दें कि उक्त बहुकरोड़ी ड्रग रैकेट में एस.ए.एस. नगर की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा की जा रही है। पुलिस ने बिक्रम सिंह मजीठिया को 17.03.2025 (सोमवार) सुबह 11:00 बजे स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के मुख्यालय, पटियाला में पेश होने के लिए कहा गया है, जिसके चलते मजीठिया को पूछताछ के लिए एस.आई.टी. के समक्ष उपस्थित होना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News