Punjab : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कुछ ही घंटों में आरोपी काबू
punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 07:54 PM (IST)
मोगा : मोगा पुलिस ने एक कार स्नैचिंग की घटना को कुछ घंटों में सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना धर्मकोट प्रभारी जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपनी कार में यात्रा कर रहा था, तभी रास्ते में एक व्यक्ति एक्टिवा पर गिरा हुआ नजर आया। जैसे ही वह व्यक्ति उसे उठाने के लिए रुका, आरोपी ने मौके का फायदा उठाते हुए कार चुराकर फरार हो गया।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और कुछ ही घंटों में आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी से चोरी की कार भी बरामद कर ली है। फिलहाल पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।