Punjab : स्पा सेंटरों व रेस्टोरेंटों पर पुलिस का बड़ा Action, चल रहे था ये अवैध कारोबार

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 11:06 PM (IST)

अमृतसर  (संजीव) : पुलिस कमिश्नरेट अमृतसर ने स्पा सेंट्रो व रेस्टोरेंटों की आड़ में जिस्म फिरोशी व हुक्का सर्वे करने वालों के विरुद्ध बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देशों पर एसीपी व थाना प्रभारियों की अलग-अलग टीमों ने शहर के 24 स्पा सेंट्रो, 12 बार पर औचक छापामारी की, जिसमें थाना सिविल लाइन व थाना रंजीत एवेन्यू के क्षेत्रों में बिना लाइसेंस ग्राहकों को हुक्का सर्वे करने वाले दो रेस्टोरेंटों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए। थाना रंजीत एवेन्यू के इंचार्ज इंस्पेक्टर रॉबिन हंस ने ब्लाइंड टाइगर रंजीत एवेन्यू में छापामारी कर बिना लाइसेंस ग्राहकों को हुक्का सर्वे करने का मामला दर्ज किया। उन्होंने मौके से दो फ्लेवर भी रिकवर किए। पुलिस ने नीरज सहोता को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध केस दर्ज किया है। वहीं दूसरी ओर थाना सिविल लाइन की पुलिस ने छापामारी कर रवि चौरसिया व शुभम महाजन के कब्जे से 80 हुक्का फ्लेवर बरामद किए। यह कार्रवाई रेलवे स्टेशन क्षेत्र में की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News