जीदा धमाके मामले से जुड़ी बड़ी Update, पुलिस जांच में गुरप्रीत ने खुद किया सनसनीखेज खुलासा!
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 04:36 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा): गांव जीदा में हुए ब्लास्ट मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले के आरोपी गुरप्रीत ने अदालत के सामने अपने आरोप कबूल कर लिए हैं। उसका इकबालिया बयान भी दर्ज हो चुका है। जानकारी के अनुसार, गुरप्रीत अपने घर पर बम तैयार कर रहा था, इसी दौरान ब्लास्ट हुआ। घटना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। अब अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरप्रीत से अहम जानकारियां मिल रही हैं और मामले के अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। जांच अधिकारी ने बताया कि इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। इस ब्लास्ट के कारण गांव में दहशत का माहौल बन गया था। लोगों का कहना है कि वे चाहते हैं कि पूरा सच सामने आए और दोषियों को कड़ी सजा मिले। यह मामला अब बड़े खुलासों की ओर इशारा कर रहा है, जो जांच आगे बढ़ने पर सामने आ सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here