Punjab: नहीं काटने पड़ेंगे पटवारी और तहसीलदारों के चक्कर, अब घर बैठे ही...
punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 06:47 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के लोगों के लिए सरकार द्वारा लगातार बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। जानकारी के अब लोगों को इंतकाल के लिए पटवारी और तहसीलदारों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब सेवा और फर्द केंद्रों पर उन्हें ये सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही वह घर बैठे भी ऑनलाईन अप्लाई कर सकेंगे। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
जानकारी के अनुसार इंतकाल अपडेट करवाने के साथ-साथ अन्य सुविधाएं पंजाब सरकार लोगों को ऑनलाइन देने जा रहा है। इसके बाद अब लोग सेवा और फर्द केंद्रों के साथ-साथ घर बैठ कर अपने फोन से ये सुविधाएं ले पाएंगे। इस संबंध में कर्मचारियों को भी ट्रेनिंग करवाई जा चुकी है। इसे लेकर अप्रैल में घोषणा हो सकती है।
बता दें कि अभी लोगों को इंतकाल अपडेट करवाने के लिए पटवारी और तहसीलदारों के चक्कर काटने पड़ते हैं और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं सरकार के इस कदम से रिश्वतखोरी के मामले भी कम होंगे। इस सुविधा के शुरू होने के बाद लोग अपनी सुविधा के अनुसार घर बैठे या सेवा और फर्द केंद्रों पर जाकर इंतकाल अपडेट करने के लिए अप्लाई कर सकेंगे इसके था ही उन्हें ऑनलाइन पेमेंट का भी ऑप्शन मिलेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here