Diabetes के मरीजों को बड़ी राहत, सस्ती हो गई यह दवा

punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 11:33 AM (IST)

पंजाब डेस्कः डायबिटीज मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। मधुमेह रोगी प्रमुख दवा एम्पाग्लिफ्लोज़िन की कीमतें 90 फीसदी तक गिरकर 5.5 रुपए प्रति टैबलेट पर आ गई है। इसका कारण कई दवा कंपनियों का इस बोहिरिंजर इंगेलहेम (बी.आई.) दवा का जैनेरिक संस्करण पेश करना है। इस दवा का पेटैंट  इस महीने के शुरू में खत्म हो गया था। उद्योग के अंदरूनी सूत्रों का मानना है कि इस कदम से भारत के मझुमेह रोगियों के लिए दवा ज्यादा सुलभ हो जाएगी और बाजार के वॉल्यूम में भी 5 से 6 गुना इजाफा होगा। 

एम्पाग्लिफ्लोज़िन दवाओं की सीरीज 
एक मीडिया  रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली की मैनकाइंड फार्मा ने एम्पाग्लिफ्लोज़िन दवाओं की एक सीरीज उतारी है, जिसमें इसके कॉम्बिनेशन भी शामिल है। इनकी कीमत 5.5 रुपए से 13.5 रुपए प्रति टैबलेट के बीच है। उसी दिन मुंबई की ग्लेनमार्क फार्मस्टयुटिकल्स ने एम्पाग्लिफ्लोज़िन और इसके कॉम्बिनेशन के लिए 11 रुपए से 15 रुपए प्रति टैबलेट वाली दवा उतारी। एल्केम लैबोरेटरीज ने दवा का अपना जेनेरिक संस्करण पेश करने की घोषणा की है, जिसकी कीमत इनोवेटर ब्रांड की तुलना में करीब 80 फीसदी कम है। इनोवेटर ब्रांड की दवा जारडिएंस है जिसकी कीमत करीब 60 रुपए प्रति टैबलेट है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News