पंजाब के कर्मचारियों को बड़ी राहत! नए साल से पहले जारी हुए Order

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 11:18 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार के अधीन काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। दरअसल, इन कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने पर विचार किया जा रहा है।

इस संबंध में वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शिक्षा विभाग के 4 कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक की। यह बैठक इन कर्मचारी संघों की सेवाओं को नियमित करने समेत विभिन्न मांगों पर विचार करने के लिए बुलाई गई थी।  हरपाल सिंह चीमा के कार्यालय में हुई इन बैठकों के दौरान वित्त मंत्री ने शिक्षा विभाग, प्रसोनल विभाग और वित्त विभाग के अधिकारियों की भागीदारी से एक कमेटी बनाने के निर्देश दिए।

इस समिति में तीन कर्मचारी संगठन शामिल हैं, ए.आई.ई. कच्चे अधिकारी संघ, आई.ई.आर. टी विशेष अध्यापक यूनीयन और सर्व शिक्षा अभियान/मिड-डे-मील दफ्तरी कर्मचारी संघ द्वारा सेवाओं को नियमित करने की उठाई गई मांग पर विचार करेगा। हरपाल सिंह चीमा ने यूनियन नेताओं को आश्वासन दिया कि कमेटी उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी और जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। उन्होंने शिक्षा विभाग एवं वित्त विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि यूनियनों द्वारा उठाई गई वित्तीय मांगों का अध्ययन कर शीघ्र ही उनके साथ बैठक करें ताकि आवश्यक कदम उठाए जा सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News