बुजुर्गों को बड़ी राहत, विशेष सेवा की गई शुरू, जानिए कैसे करें BOOKING
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 01:45 PM (IST)

चंडीगढ़ (पाल) : बुजुर्ग माता-पिता या दादा-दादी को अस्पताल ले जाना अब जरूरी नहीं रहेगा। चंडीगढ़ प्रशासन ने 80 वर्ष से ऊपर उम्र के नागरिकों और मरीजों के लिए घर-घर डॉक्टर सेवा शुरू की है। इस पहल के तहत अब एम्बुलेंस और डॉक्टर-नर्स टीम सीधे घर जाकर इलाज करेंगी। यह सेवा सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध रहेगी। टीम में डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिक्स स्टाफ शामिल होगा, जो रोजाना 5 से 6 मरीजों की जांच करेगा। मरीजों को घर पर ही जांच, सलाह- मशवरा, प्राथमिक इलाज और दवाई दी जाएगी। गंभीर मरीजों को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा।
इस तरह मिलेगी सुविधा
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए, मरीज या परिवार के सदस्य जी.एम.एस.एच-16 हेल्पलाइन नंबर 0172-2782457 या 0172-2752043 पर कॉल कर सकते हैं। अधिकारी मरीज की योग्यता की जांच करके जरूरी जानकारी दर्ज करेगा और टीम के आने का अनुमानित समय बताएगा। तय समय पर स्वास्थ्य टीम घर पहुंचकर बुजुर्गों की मदद करेगी। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह पहल केवल इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य बुजुर्गों को सम्मानजनक और गरिमापूर्ण जीवन प्रदान करना भी है। बुजुर्ग मरीजों के लिए यह सेवा बड़ी राहत होगी, क्योंकि अस्पताल ले जाने में अक्सर मरीजों को दिक्कतें और लंबा इंतजार करना पड़ता है। डॉक्टरों का मानना है कि इससे बुजुर्गों की सेहत की बेहतर निगरानी संभव होगी और उन्हें समय पर इलाज मिलेगा।
सेवा का समय
सोमवार से शनिवार, सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
टीम में शामिल: 1 डॉक्टर, 1 नर्स और 1 पैरामेडिक
रोजाना विजिट: 5 से 6 मरीज
एमरजेंसी स्थिति में 112 पर करें कॉल (24x7 उपलब्ध)
सेवा कैसे बुक करें
-जी.एम.एस.एच-16 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें
-0172-2782457 या 0172-2752043 पर कॉल रिसीवर मरीज की जानकारी लेकर स्लॉट बुक करेगा।
-मरीज/परिवार को टीम के विजिट का समय बताया जाएगा।
-टीम तय समय पर घर जाकर सेवा प्रदान करेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here